Tuesday, October 23, 2018

सगाई की बात पर भड़के थे रणवीर

बॉलीवुड डेस्क. दीपिका-रणवीर की शादी की खबरों के बीच दोनों का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो फिल्म पद्मावत की रिलीज के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस का है। वीडियो में पहले जर्नलिस्ट दीपिका से फिल्म को लेकर कुछ बातें करते हैं। इसी बीच एक जर्नलिस्ट ने जब दीपिका से उनकी सगाई को लेकर सवाल पूछ लिया। इस पर वहीं मौजूद रणवीर भड़क जाते हैं। रणवीर पहले दीपिका को चलने का इशारा करते हैं और इसके बाद कहते हैं- इस टाइप की फिजूल की बातें न करें। सोशल मीडिया पर शेयर किया था वेडिंग कार्ड : दीपिका-रणवीर ने 21 अक्टूबर को अपनी शादी की तारीख अनाउंस कर दी है। दोनों ने ट्विटर पर हिंदी और अंग्रेजी भाषा में अनाउंसमेंट शेयर करते हुए लिखा- हमें आपको यह बताते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमारे परिवार के आशीर्वाद से हमारी शादी 14 और 15 नवंबर 2018 को होगी। इतने सालों में आपने हमें जो प्यार और स्नेह दिया है,

उसके लिए हम आपके आभारी हैं और हमारे शुरू होने वाले प्रेम, दोस्ती और विश्वास के इस खूबसूरत सफर के लिए हम आपके आशीर्वाद की कामना करते हैं। 5 साल से हैं रिलेशनशिप में : रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को रिलेशनशिप में रहते हुए 5 साल से ज्यादा का समय बीत चुका है। दोनों की नजदीकियां उस वक्त बढ़ी थीं, जब वे डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म गोलियों की रासलीला (2013) की शूटिंग कर रहे थे। दोनों की शादी की चर्चा ने उस वक्त जोर पकड़ा था, जब इस साल के शुरुआत में उनकी सगाई की खबर आई थी। कथित तौर पर दीपिका और रणवीर की सगाई श्रीलंका में हुई थी। उस वक्त दोनों वहां छुट्टियां मनाने गए थे और अब उनकी शादी की तारीख भी पक्की हो गई है।

फेसबुक की कंपनी ऑकुलस के को-फाउंडर ब्रेनडन इराइब (39) ने सोमवार को कंपनी छोड़ने का ऐलान किया। ऑकुलस वर्चुअल रियल्टी हेडसेट बनाती है। साल 2014 में फेसबुक ने 3 अरब डॉलर में इसे खरीद लिया था। फेसबुक में छह महीने के अंदर चार बड़े इस्तीफे हो चुके हैं। पिछले महीने इंस्टाग्राम के दो को-फाउंडर ने कंपनी छोड़ी। अप्रैल में वॉट्सऐप के को-फाउंडर ने इस्तीफा दिया था

फेसबुक से मतभेदों की वजह से इराइब ने इस्तीफा दिया
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फेसबुक की एक्जीक्यूटिव टीम के साथ मतभेदों की वह से इराइब ने कंपनी छोड़ने का फैसला लिया। हालांकि, उन्होंने खुद इसकी वजह नहीं बताई।

पिछले महीने फोटो शेयरिंग ऐप इंस्टाग्राम के को-फाउंडर केविन सिस्ट्रोम (34) और माइक क्रीगर (32) ने इस्तीफा दे दिया। सिस्ट्रोम और क्रीगर ने फेसबुक के सीईओ जकरबर्ग से मतभेद के चलते कंपनी छोड़ी। फेसबुक ने इंस्टाग्राम को 2012 में 100 करोड़ डॉलर में खरीदा था।

अप्रैल में वॉट्सऐप के सीईओ और को-फाउंडर और फेसबुक के बोर्ड मेंबर जान कॉम ने कंपनी छोड़ दी थी। उन्होंने भी फेसबुक से विवादों की वजह से इस्तीफा दिया था। वे फेसबुक की डेटा पॉलिसी से नाराज थे। फेसबुक ने 2014 में वॉट्सऐप को खरीदा था।

वॉट्सऐप, इंस्टाग्राम और ऑकुलस का अधिग्रहण फेसबुक की अब तक के बड़े सौदों में शामिल हैं। तीनों के को-फाउंडर के इस्तीफे से यह पता चलता है कि अपनी कंपनियों के फाउंडर के साथ फेसबुक के रिश्ते ठीक नहीं हैं। इसके लिए फेसबुक की निंदा भी हो रही है।

वॉट्सऐप के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन ने पिछले साल ही कंपनी छोड़ दी थी। हाल ही उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा ‘फेसबुक का मैनेजमेंट जो चाहता है वो मैं नहीं चाहता। इसलिए मैंने वहां से निकलना ठीक समझा।’

肺炎疫情:新冠病毒之下,韩国人这样继续坚持上课

我走进河老师的英语课教室时,学校的铃声正好响起 唐宁街说, 色情性&肛交集合 因感染新冠病毒住院 色情性&肛交集合 并重症监护的 色情性&肛交集合 首相约翰逊当 色情性&肛交集合 地时间12日中午出院。 色情性&肛交集合 此前, 色情性&肛交集合 约逊发表声明, 色情性&肛...